Advertisement

कानपुर के सजेती में रोडवेज बस ऑटो को टक्कर मारते हुए डंपर में घुसी, 15 यात्री अस्पताल में भर्ती

Spread the love

कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के सजेती में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. बेकाबू रोडवेज बस ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर एक खड़े डंपर में जा घुसी. इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार लगभग पंद्रह यात्री घायल हो गए.

स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए कानपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल रीजनल मैनेजर (एआरएम) भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात सुचारू करवाया. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

राठ निवासी रोडवेज बस चालक शमीम अहमद ने बताया वह अपने साथी परिचालक कासगंज के नगलावास निवासी लोकेंद्र के साथ रोडवेज बस में लगभग 55 सवारियां लेकर राठ डिपो जा रहे थे, तभी कानपुर सागर हाइवे पर स्थित सजेती थाना क्षेत्र के गुजेला गांव के पास पहुंचते ही बस के आगे अचानक ऑटो आ गया जिससे रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ऑटो में टक्कर मारते हुए डंपर में पीछे से जा घुसी. हादसे में बस में सवार सात सवारियां घायल हो गई. वही ऑटो में सवार नौ सवारियां घायल हो गई.

राहगीरों की सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया है जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर आधा दर्जन गंभीर घायलों को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *