कानपुर शहर में अराजता का पर्याय बन चुके ई रिक्शा पर लगाम कसने की तैयारी हो चुकी है. इसके लिए कंपनियां फाइनल हो गई है जो वेब एप्लीकेशन क्यू आर कोड व मोबाइल एप बनाएगी. मार्च तक सॉफ्टवेयर तैयार करके सभी ई रिक्शों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.
उक्त जानकारी देते हुए अर्चना सिंह (एडीसीपी यातायात) ने बताया कि हर ई रिक्शा पर क्यू आर कोड चिपकाया जाएगा जो मोबाइल एप्स पर ई रिक्शा के मालिक, चालक ,रजिस्ट्रेशन नंबर उसका पता व रूट दर्ज होगा. इससे पता चल जाएगा कि कौन सा रूट है और कौन से रूट पर ई रिक्शा चल रहा है. यातायात विभाग में पहले ही 30 रूट तय कर दिए गए है रजिस्ट्रेशन होने के बाद इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत यातायात नियमों को तोड़ने वाले ई रिक्शा कैमरे की नजर में आ जाएंगे और ऑनलाइन चालान होगा.
शहर में करीब 90000 ई रिक्शा चल रहे हैं जिसमें सिर्फ 40000 का रजिस्ट्रेशन है ऐसे में ई रिक्शों के रजिस्ट्रेशन साथ रूट भी तय किया जाएगा. नियम के विपरीत चलने वाले ई रिक्शों पर कार्रवाई की जाएगी इसके लिए तीन सॉफ्टवेयर तैयार किए जा रहे हैं.
Leave a Reply