Advertisement

9 साल बाद ‘अंगूरी भाभी’ बनकर लौटेंगी शिल्पा शिंदे? शुभांगी अत्रे का होगा पत्ता साफ

Spread the love

एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे एक्टिंग दुनिया से दूर हैं. और खेती-किसानी कर रही हैं. मगर खबर है कि वह जल्द ही अपने पुराने अवतार में लौटने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह बिनैफर और संजय कोहली के शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में जल्द ही वापसी कर सकती हैं. 2015 में लॉन्च हुए इस सिटकॉम को उन्होंने एक साल बाद ही छोड़ दिया था. और अब चर्चा है कि वह शुभांगी अत्रे को रिप्लेस करने जा रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि शिल्पा अंगूरी भाभी के किरदार से टीवी पर लौट सकती हैं. शो से जुड़े एक सोर्स के हवाले से बताया है, ‘शिल्पा के अंगूरी भाभी के रूप में लौटने के लोकर बातचीत चल रही है और सबको उम्मीद है कि ये डील जल्द ही फाइनल होगी. ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि सबको लगता है कि शो को फिर सेशुरू करने की जरूरत है. एक दशक तक सफलतापूर्वक चलने के बाद अब चैनल शो को नया रूप देने के लिए नए एलिमेंट और किरदार लाना चाहता है.’

शिल्पा शिंदे बनकर आएंगी अंगूरी भाभी: सोर्स ने आगे बताया है, ‘शो के लिए एक नया सेट बनाया जा रहा है और दर्शक कहानी में एक बडडा बदलाव देखने की उम्मीद कर सकते हैं। मेकर्स दिसंबर के मिड तक भाभी जी घर पर हैं. 2.0 की शूटिंग शुरू करने का प्लान कर रहे हैं.’ हालांकि इस बारे में अभी एक्ट्रेस और मेकर्स ने कुछ नहीं कहा है लेकिन ये फैंस के लिए खुशी की बात होगी, अगर शिल्पा शो में लौटेंगी.

शिल्पा शिंदे आखिरी बार कब दिखीं? शिल्पा शिंदे को आखिरी बार 2023 में ‘मैडम सर’ में कैमियो करते देखा गया था, जहां उनका गुल्की जोशी से भंयकर पंगा भी हुआ था. और फिर ट्रैक खत्म हो गया था. एक साल बाद वह रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में नजर आई थीं और यहां करणवीर मेहरा के साथ उनका नाम जुड़ा था. हाल ही में अर्शी खान ने बताया था कि एक्ट्रेस अपने गांव में खेती-किसानी कर रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *