आगरा में एक मासूम कुएं में गिर गया, जिसका रेस्क्यू लगातार 18 घंटे से जारी है. इस 40 फीट की गहराई वाले कुएं में 20 फीट पानी भरा हुआ है. इस कुएं से ट्रैक्टर लगाकर पंप सेट के जरिये पानी निकाला जा रहा है. नजदीक खारी नदी होने की वजह से जितना पानी कुएं से बाहर निकाला जा रहा है, उतना ही पानी कुएं में दोबारा पानी भर रहा है. अभी मासूम का सुराग नहीं मिला है.
खेलते वक्त कुएं गिरा मासूम: घटनास्थल पर पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पीएसी और गोताखोर की टीम मौजूद है. बताया जा रहा है कि नेत्रपाल अपने खेत में आलू की बुवाई कर रहे थे. उनके साथ परिवार के लोग भी मौजूद थे. इस दौरान 5 साल का मासूम सत्यप्रकाश खेत में खेलते वक्त अचानक कुएं में गिर गया. जब बच्चा नजर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की और कुंए में उसकी चीख सुनाई देने पर हादसे का पता चला.
रो-रोकर परिवार का बुरा हाल: लगातार पानी बढ़ने से बच्चे की सांसों पर संकट बना हुआ है. इस घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मासूम की सलामती के लिए परिवार समेत गांव वाले दुआ मांग रहे हैं. यह घटना आगरा थाना किरावली क्षेत्र के बांगदा खास की है. इस हादसे की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई.

















Leave a Reply