कानपुर के महाराजपुर कस्बे में चोरों ने एक सर्राफ की दुकान का शटर तोड़कर नकदी व सोने चांदी के आभूषण समेत 33 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फोररेंसिक टीम ने छानबीन की और साक्ष्य भी जुटाए वही चोरी करते हुए बाइक सवार तीन आरोपित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुए हैं.
महाराजपुर निवासी भोलेन्द्र चंद्र सर्राफा व्यापारी हैं. उनकी कस्बे में ही ओम ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. भोलेन्द्र के अनुसार कल शुक्रवार की रात वह रोजमर्रा की भांति दुकान बंद कर घर चले गए थे. जिसके बाद शनिवार तड़के बाइक सवार तीन चोर आये और दुकान का शटर तोड़कर दुकान के गल्ले में रखे 65 हजार रुपये व सोने चांदी के आभूषण समेत 33 लाख के माल को पार कर ले गए. घटना के बाद शनिवार सुबह भोलेन्द्र जब दुकान पहुंचे तो शटर टूटा देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

मौके पर एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय व पुलिस बल समेत फोररेंसिक टीम पहुंची और छानबीन कर साक्ष्य जुटाए. वही आरोपित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं जिनके आधार पर पुलिस आरोपितो की तलाश कर रही है. घटना से व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त कर पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठाया.
व्यापारियों ने कहा कि पुलिस की रात्रि गश्त में लापरवाही के चलते घटनाएं हो रही हैं. एसीपी चकेरी ने बताया कि फुटेज के आधार पर आरोपितो की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपितो को गिरफ्तार किया जाएगा.

















Leave a Reply