वॉशिंगटन सुंदर की 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने 5 मैच की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाई. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 187 रनों का टारगेट रखा था. इस स्कोर को टीम इंडिया ने 9 गेंदें शेष रहते हासिल किया. 5 मैच की यह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है.
वॉशिंगटन सुंदर ने 23 गेंदों पर 3 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से यह पारी खेली. उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 25, सूर्यकुमार यादव ने 24, तिलक वर्मा ने 29 और जितेश शर्मा ने नाबाद 22 रनों की पारी खेली. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड (74) और मार्कस स्टॉयनिस (64) ने तूफानी अर्धशतक जड़े थे. भारत के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह चमके जिन्होंने 3 विकेट चटकाईं.
भारतीय टीम के लिए रनचेज में अभिषेक शर्मा भी रंग में दिखाई दिए, लेकिन उनकी इनिंग्स ज्यादा देर तक नहीं चली. अभिषेक 25 रनों (16 गेंद, 2 चौके और 2 सिक्स) के निजी स्कोर पर नाथन एलिस का शिकार बने. फिर एलिस ने शुभमन गिल (15 रन) को भी पवेलियन रवाना कर दिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव (24 रन) भी टच में दिखे,लेकिन वो भी अपना विकेट फेंक बैठे. सूर्यकुमार के तीसरे विकेट के रूप में आउट होने के बाद अक्षर पटेल (17 रन) और तिलक वर्मा ने मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. एलिस ने अक्षर को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को बड़ी कामयाबी दिलाई. Advertisement
अक्षर पटेल के आउट होने के बाद तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर के बीच पांचवें विकेट के लिए 34 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. तिलक 29 रन बनाकर जेवियर बार्टलेट का शिकार बने. यहां से वॉशिंगटन सुंदर (49* रन) और जितेश शर्मा (22* रन) भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया.















Leave a Reply