Advertisement

आगरा में दीप्ति की मां ने इंडिया-इंडिया के नारे लगाए, जीत के बाद भावुक हुईं, बोलीं- तपस्या पूरी हुई

Spread the love

भारतीय महिला टीम ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया है। टीम 52 साल पुराने इस टूर्नामेंट में पहली बार चैंपियन बनी। रविवार को मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत की लड़कियों ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया। इस जीत की सूत्रधार रहीं आगरा की दीप्ति शर्मा.

पूरे वर्ल्ड कप में दीप्ति का जादू खूब चला. बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, ताजनगरी की दीप्ति ने अपने आलराउंडर प्रदर्शन से भारत को हर मुश्किल हालात से निकाला और उसके सिर पर वनडे वर्ल्ड कप का ताज सजा दिया। जैसे दीप्ति ने दक्षिण का आखिरी विकेट लिया, पूरा देश जश्न में डूब गया. पूरे देश में लोगों ने सड़कों पर तिरंगे के साथ जुलूस निकालकर जश्न मनाया.

लखनऊ में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। ‘भारत की माता की जय’ के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी का जोश हाई दिखा। आगरा में दीप्ति के घर पर सभी पूरे मैच के दौरान टीवी पर टकटकी लगाए बैठे रहे. जीत के बाद दीप्ति की मां भावुक हो गईं. उन्होंने कहा- टीम इंडिया की सभी बेटियों ने मेरा सम्मान रखा है. मैंने और मेरी बेटी ने भगवान की जितनी भी सेवा की, आज वो सफल हो गई। मेरी तपस्या पूरी हुई. पिता भी खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. उन्होंने कहा- दीप्ति पर गर्व है. उसने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. सभी ने अच्छा खेला.

आगरा के अवधपुरी कालोनी में दीप्ति की मां सुशीला शर्मा और पिता भगवान शर्मा ने पूरा मैच देखा. जीत के बाद भाई और बहन हुए भावुक भाई प्रशांत और बहन प्रगति ने कहा- इंडियन विमेंस वर्ल्ड कप का अब सूखा खत्म हो गया है. अब आगे भारत की बेटियां और वर्ल्ड कप लेकर आएंगी. हमारी बहन ने हमारा ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों का सपना पूरा किया है. आज हमें उस पर गर्व है. आज अपनी बहन के लिए शब्द नहीं है.

आगरा में दीप्ति शर्मा के घर केंद्रीय मंत्री ने जीत का जश्न मनाया. बोले- अब हर बेटी के हाथ में बैट होगा. केंद्रीय मंत्री ने दीप्ति के घर पर मैच देखा केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने भी दीप्ति शर्मा के घर पर बैठकर मैच देखा. उन्होंने कहा- कल आपको दुकानों पर बैट नहीं मिलेंगे. माता-पीता अब अपनी बेटियों को कल से बैट देंगे. और हर गली से अब एक दीप्ति निकलेगी. अब लड़कों को ताने सुनने के लिए मिलेंगे कि देख लो… लड़कियां कितनी होनहार होती जा रही हैं. वर्ल्ड कप भी जीत लिया है.

लड़कियां इतिहास रच रही हैं और आप अभी तक सो रहे हो. जब दीप्ति आगरा आएंगी तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने कहा- टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई और दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने पर शुभकामनाएं.

इस वर्ल्ड कप में दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन… दीप्ति इस वर्ल्ड कप की टॉप विकेट टेकर दीप्ति शर्मा ने इस विमेंस वर्ल्ड कप में 22 विकेट चटकाए. वे टूर्नामेंट की टॉप विकेट टेकर बनीं. दीप्ति भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर भी पहुंच गईं. उनके नाम अब 35 विकेट हो गए. पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी 43 विकेट के साथ टॉप पर हैं. 215 रन भी बनाए, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं दीप्ति को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला. उन्होंने 22 विकेट लेने के साथ 215 रन भी बनाए. वे वर्ल्ड कप में 200 प्लस रन के साथ 20 विकेट लेने वालीं दुनिया की पहली महिला प्लेयर भी बनीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *