बाराबंकी में बेकाबू अर्टिगा और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। इनमें ज्वेलर, उनकी पत्नी और उनके दो बेटे शामिल हैं. दो की हालत गंभीर है. कार सवार बिठूर से गंगा स्नान करके लौट रहे थे.
हादसा इतना भयानक था कि 14 फीट की कार सिमटकर 7 फीट की हो गई. एयरबैग तक खुलने का मौका नहीं मिला. गाड़ी में आगे बैठे लोगों के शव सीट से चिपक गए. अगले हिस्से को काटकर शवों के टुकड़ों को निकाला गया. पीछे बैठे लोगों का हाल भी बहुत बुरा था. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया.
हादसा सोमवार देर रात देवा में कुतलूपुर गांव के पास हुआ. मरने वालों की पहचान प्रदीप सोनी (60), उनकी पत्नी माधुरी (55), दोनों बेटे नितिन (35) और नैमिष (15), ड्राइवर श्रीकांत शुक्ला (50) और बालाजी मिश्रा (55) के रूप में हुई है. प्रदीप फतेहपुर कस्बे के मोहल्ला मुंशीगंज में ‘गौरी ज्वेलर्स’ के नाम से दुकान चलाते थे. घटना में उनके घर में कोई नहीं बचा है. टक्कर के बाद कार ट्रक में घुस गई थी. पुलिस ने जेसीबी से खिंचवाकर कार को निकाला.
हादसे के समय बम जैसा धमाका हुआ: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी. सामने से आ रही अर्टिगा का ड्राइवर गाड़ी को संभाल नहीं पाया. गाड़ी सीधे ट्रक से टकरा गई. हादसे के समय ऐसा लगा जैसे कोई भयानक बम फटा हो. इतनी तेज आवाज आई कि लोग दहशत में आ गए.

6 की मौके पर मौत: गाड़ी में बैठे 8 लोगों में से 6 की मौके पर मौत हो गई. एक किशोर गाड़ी से छिटक कर दूर जा गिरा, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने लोगों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी को कार से बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से गंभीर रूप से घायल इंद्र कुमार (50) और विष्णु (15) को लखनऊ रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद जाम लग गया था. पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर कार और ट्रक को हटवाया.

















Leave a Reply