Advertisement

हरदोई में प्रेमिका संग किसी और को देख लगाई आग फिर खुद बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचा

Spread the love

हरदोई में एक कंपाउंडर ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली. वो अपनी प्रेमिका को किसी और के साथ हंसता-बात करता देखकर आगबबूला गया था. इसी बौखलाहट में पहले उसने प्रेमिका से जमकर झगड़ा किया. कहासुनी के बाद प्रेमिका गुस्से में वहां से निकल गई.

इसके बाद युवक ने बाइक से पेट्रोल निकाला और खुद पर डालकर आग लगा ली. जब वह जलन बर्दाश्त नहीं कर पाया तो किसी तरह से उसने आग बुझाई और खुद बाइक चलाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचा. अपने भाई को जानकारी दी. उसने झूठ बोला कि उस पर किसी ने हमला किया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी. मामला गंभीर समझकर भाई ने पुलिस को सूचना दी. जांच करने पर युवक के झूठ का पर्दाफाश हुआ. डॉक्टर्स ने शुरुआती इलाज के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया. वह 40% तक झुलस चुका था. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के बरगावां गांव का है.

बरगावां निवासी राघवेंद्र (21) बिलग्राम चुंगी के जनता अस्पताल में कंपांउडर है। दो भाइयों में वह छोटा है. बड़ा भाई आदेश प्राइवेट नौकरी करता है. पिता राम लड़ैते खेती-किसानी करते हैं. राघवेंद्र ने मामले में सभी को अंधेरे में रखा. राघवेंद्र के हवाले से भाई आदेश ने बताया कि सोमवार रात राघवेंद्र मेडिकल कॉलेज के गौरा डांडा परिसर गया था. वहां से वापस आते समय सीतापुर रोड पर इटौली पुल के पास बाइक सवार दो लोगों ने उस पर पॉलिथीन में भरा पेट्रोल फेंका और लाइटर फेंककर आग लगा दी. घटना का पता चलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की गई. राघवेंद्र ने जो घटनास्थल बताया था, वहां से कुछ ही दूरी पर देहात कोतवाली में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसके फुटेज में घटना के समय राघवेंद्र इलाके के आसपास भी नजर ही नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो राघवेंद्र ने पूरी घटना बताई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *