यूपी के सीएम योगी ने बिहार के दरभंगा में 10 किलोमीटर रोड शो किया. योगी हाथ में माइक लेकर भारत माता और जय श्रीराम के नारे लगाते रहे। गलियां भगवा रंग के पटी थीं. इस दौरान लोग योगी, मोदी और बुलडोजर बाबा के नारे लगाते रहे.

रोड शो में छत से महिलाओं ने योगी की उतारी आरती. युवाओं ने ‘आप हमारे हीरो हैं’ के पोस्टर लेकर योगी जिंदाबाद के नारे लगाए. योगी ने रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा- ‘चुनाव में NDA की सरकार बनवाइए, NDA मतलब विकास. NDA मतलब तरक्की. इस बार पहले से ज्यादा बहुमत से सरकार बननी चाहिए. योगी ने रोड शो में भीड़ देख लोगों को धन्यवाद भी कहा.

योगी के रोड शो में एक लड़की बुलेट पर सवार होकर आई. उसने भगवा रंग के कपड़े पहने थे. हाथ में बीजेपी का झंडा था. वो योगी-मोदी के नारे लगाती दिखी. रोड शो के बाद आस्था शेखर ने कहा- योगी जी हमारे हीरो हैं, दिल से उनको सपोर्ट करते हैं. योगी तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. ये सभाएं मोहिउद्दीननगर, लखीसराय और बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्रों में हैं.

रोड शो के दौरान लड़की बुलेट पर सवार होकर आई. सीएम ने 260 बार जय श्रीराम के नारे लगाए रोड शो में योगी आदित्यनाथ ने करीब 260 बार जय श्रीराम और सियावर राम चंद्र की जय के नारे लगाए. इस दौरान करीब 70 बार मां जानकी का जयकारा लगाया. हर–हर महादेव के जयकारे के साथ योगी बीजेपी कार्यकर्ताओं से कनेक्ट करते रहे. आधा जयकारा योगी लगाते और आधा जयकारा समर्थक लगा रहे थे. योगी बोले हर–हर, समर्थक महादेव बोलते रहे.

















Leave a Reply