Advertisement

मिर्जापुर में 8 श्रद्धालुओं की ट्रेन से कटकर मौत, कार्तिक स्नान के लिए ट्रैक पार करते समय हादसा

Spread the love

UP के मिर्जापुर में बुधवार को कालका एक्सप्रेस ट्रेन से 7-8 श्रद्धालु कट गए. इनमें 6 महिलाओं की मौत हो गई. कई जख्मी हैं. घटना के बाद स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई. हादसा सुबह 9.30 बजे चुनार रेलवे स्टेशन पर हुआ.

चोपन से पैसेंजर ट्रेन चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची. भीड़ होने की वजह से कुछ श्रद्धालु प्लेटफॉर्म पर न उतरकर दूसरी तरफ ट्रैक पर उतर गए. इसी दौरान, दूसरे ट्रैक पर कालका एक्सप्रेस धड़धड़ाती हुई गुजरी. यात्री कुछ समझ पाते इससे पहले ही 7-8 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. इनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। कई यात्रियों के शरीर के टुकडे़ रेलवे ट्रैक पर बिखर गए.

रेलवे अफसरों ने बताया कि कालका एक्सप्रेस का चुनार में स्टॉपेज नहीं है. इस वजह से स्पीड तेज थी.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को समझने का वक्त ही नहीं मिला. जब ट्रेन गुजर गई तब ट्रैक पर लाशें बिखरी नजर आई.

कार्तिक पूर्णिमा के चलते स्टेशन पर भीड़ थी, बावजूद इसके प्लेटफॉर्म से ट्रेन को धीमी स्पीड में नहीं गुजारा गया. जीआरपी प्रभारी ने बताया कि अब तक 6 महिलाओं की मौत हुई है. शवों को बॉडी बैग में भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. सभी की शिनाख्त हो चुकी है क्योंकि, ज्यादातर महिलाएं समूहों में गंगा स्नान के लिए जा रहीं थीं. रेलवे स्टेशन से ही 2-3 किमी दूर गंगा घाट है.

हादसे के बाद रेलवे के सीनियर अफसर मौके लिए रवाना हो गए हैं. सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *