Advertisement

प्रयागराज में 10 मिनट में शॉप से चुराये 8 लाख के मोबाइल, अंडरवियर पहने चोर का CCTV आया

Spread the love

प्रयागराज में मोबाइल शॉप से 10 मिनट में 8 लाख के मोबाइल चोरी हो गए. चोरी का VIDEO बुधवार को सामने आया. इसमें दिख रहा है कि एक युवक मोबाइल शॉप में अंडरवियर पहनकर पहुंचता है. पहले वह दुकान के अंदर के दराज खोलता है. उसे चेक करता है.

फिर मोबाइल की रोशनी में पूरी दुकान खंगालने लगता है। करीब 10 मिनट तक वह मोबाइल शॉप से सामान निकालकर कोने में रखे एक कैरीबैग में भरता है. इसके बाद तेजी से वहां से निकल जाता है. वारदात के दौरान आरोपी ने अपना चेहरा तक नहीं ढंका. कोई उसे पकड़ न पाए, इसलिए उसने पूरी बॉडी पर तेल लगा रखा था. वारदात 2 नवंबर को थरवई थाना क्षेत्र की है.

चोरी की यह वारदात प्रयागराज के थरवाई थाना क्षेत्र के गारापुर चौराहे के पास हुई है. गारापुर के रहने वाले भारत लाल की चौराहे पर राज मोबाइल शॉप रिपेयरिंग सेंटर के नाम से दुकान है. वह 1 नवंबर की रात को दुकान बंद करके घर चले गए. 2 नवंबर तड़के करीब 3 बजे एक युवक छत के रास्ते होल करके दुकान के अंदर कूद गया. चोर मोबाइल चोरी करके फरार हो गया. रविवार सुबह 9 बजे जब भारत लाल दुकान पर पहुंचे तो सारा सामान फैला हुआ था. देखा दुकान की छत के किनारे की दीवार में बड़ा से होल किया गया है. जब उन्होंने दुकान के शो केस में देखा करीब 45 मोबाइल गायब थे.

भारत लाल ने कहा- दुकान में जगह-जगह पर तेल दिखाई दे रहा था. सामानों पर भी तेल लगा था. सीसीटीवी देखने पर शक हुआ कि आरोपी ने शरीर पर तेल लगा था, ताकि कोई उसे पकड़ना चाहे तो वह फिसल कर भाग जाए. उसने 10 मिनट के अंदर लाखों की चपत लगा दी. उन्होंने बताया- चोरी हुए मोबाइल की कीमत 8 लाख के आसपास है. इसमें 16 हजार से लेकर 35 हजार तक के मोबाइल हैं. दुकान के अंदर 35 से 40 हजार रुपए कैश ले गए.

सूचना पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की. सीसीटीवी खंगाले तो आरोपी चोर उसमें कैद था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *