कानपुर के भौती बाईपास पर सचेंडी से नौबस्ता की ओर जा रहा ट्रक कूड़ा निस्तारण प्लांट के पास सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में जा घुसा जिसके चलते मौके पर दो लोगों की मौत हो गई. कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को काटकर मृतकों के शव निकाले.
पनकी हाईवे पर एक ट्रक खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था. शनिवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक खड़े ट्रक में जा घुसा. मौके पर पहुंची पुलिस ने थाना कोतवाली, संत कबीर नगर निवासी ड्राइवर अरविंद यादव को सकुशल बाहर निकाला. जबकि कंडक्टर शमशाद और एक अन्य सवारी की मौके पर मौत हो गई.
पनकी इंस्पेक्टर ने बताया कि हादसे में दो व्यक्तियों की मौत और एक अन्य सवारी घायल हुई है. जाम खुलवाकर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया.

















Leave a Reply