India vs Australia, 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला शनिवार (8 नवंबर) ब्रिस्बेन के द गाबा में हुआ. बारिश के चलते ये मुकबाला बेनतीजा रहा. भारत ने 4.5 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के 52 रन बनाए थे, जिसके बाद भारी बारिश और बिजली चमकने के चलते खेल आगे नहीं हो पाया. मुकाबले के रद्द होने के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली.
दोनों टीमों के बीच कैनबरा टी20 मैच भी बारिश के चलते धुल गया था. फिर ऑस्ट्रेलिया ने मेलर्बन टी20 मैच को 4 विकेट से जीता. भारतीय टीम ने इसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए होबार्ट (5 विकेट) और गोल्ड कोस्ट (48 रन) टी20 मैच में कंगारू टीम को पराजित किया थ. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर पर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है. ये सिलसिला इस बार भी बरकरार रहा.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच अर्धशतकीय पार्टनरशिप हुई है. अभिषेक को चार ओवर के भीतर दो जीवनदार जरूर मिले, लेकिन शुभमन शुरुआत से टच में दिखे. हालांकि उनकी मेहनत पर बारिश ने पानी फेर दिया















Leave a Reply