कानपुर के कल्याणपुर मार्केट स्थित गणपति कॉम्प्लेक्स में शनिवार को भीषण आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया और बेसमेंट में बनी छह दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि तीन दुकानों में रखा करीब एक करोड़ रुपए का माल जलकर राख हो गया.

सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, दमकल की गाड़ियां लगभग 40 मिनट की देरी से पहुंचीं। टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अधिकांश दुकानों का सामान जल चुका था.
आवास विकास एक निवासी सरिता सिंह की कॉम्प्लेक्स में तीन कपड़ों की दुकानें हैं, जिनमें साड़ी, सूट, बच्चों के कपड़े और वूलेन वस्त्र बेचे जाते थे. सरिता सिंह ने बताया कि शनिवार को उनके बच्चों अभिराज और अनुष्का के स्कूल स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग थी, इसलिए वह दुकान पर नहीं थीं. सुबह रोज की तरह उनके स्टाफ रिया, सीमा और आलोक ने दुकान खोली थी. तभी कुछ देर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. स्टाफ ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही मिनटों में धुआं और लपटें पूरी दुकानों में फैल गईं. आस-पास के दुकानदार भी मदद के लिए जुटे, मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

सूचना मिलते ही एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचित किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. छह गाड़ियों की मदद से लगभग एक घंटे बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका. सरिता सिंह ने बताया कि सर्दियों और शादी-ब्याह के सीजन को देखते हुए उन्होंने नया माल मंगवाया था, जो पूरी तरह जल गया. नुकसान का अनुमान लगभग एक करोड़ रुपये लगाया जा रहा है.
एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है.

















Leave a Reply