फतेहपुर जिले में शादी से पहले खुशियों का माहौल मातम में बदल गया, जब शादी का सामान लेकर लौट रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गई. हादसे में दूल्हे का चचेरा भाई और दुल्हन का फुफेरा भाई की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौती पुल के पास शादी का सामान लेकर लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया अचानक निकल गया. इससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर खंदक में जा पलटा। ट्रॉली में सवार कई लोग घायल हुए, जबकि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। शादी की तैयारियों के बीच अचानक हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव का माहौल गमगीन कर दिया। थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

















Leave a Reply