Advertisement

दिल्ली धमाके में हरियाणा नंबर की ‘i-20 कार’ का इस्तेमाल, मालिक सलमान हिरासत में

Spread the love

दिल्ली के लालकिले के पास सोमवार देर शाम करीब छह बजकर 56 मिनट पर जिस कार में जोरदार धमाका हुआ। सूत्रों की मानें तो वह हरियाणा नंबर की बताई जा रही है। कार सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड है। सूत्र बताते हैं कि सलमान के नाम पर ही i20 कार रजिस्टर्ड है। वहीं पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा का कहना है कि धमाका लाल किले के ट्रैफिक सिग्नल के पास धीमी गति से चल रही गाड़ी में हुआ।

सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड: सूत्रों ने बताया कि जिस कार में धमाका हुआ उसकी डिटेल जुटाई जा रही है। गाड़ी किसी सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड है। सलमान तक पुलिस पहुंच चुकी है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों की मानें तो उसने बताया है कि गाड़ी को उसने बेच दी थी। इस बीच दिल्ली पुलिस की टीमें छानबीन के साथ तलाशी अभियान भी चला रही हैं।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार मालिक सलमान को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि, पूछताछ के दौरान सलमान ने पुलिस को बताया कि उसने यह कार आगे किसी और को बेच दी थी. कार HR नंबर की थी जिसका रजिस्ट्रेशन 2014 में गुरुग्राम के पते पर हुआ था. सफेद रंग की इस कार में सीएनजी लगी हुई थी.

RTO के रिकॉर्ड्स से कार की बिक्री और हस्तांतरण (transfer) की कड़ियां जोड़ने की कोशिश की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाके के वक्त यह कार किसके कब्ज़े में थी और इसका असली मालिक कौन है.

हरियाणा पुलिस के संपर्क में दिल्ली पुलिस: सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस हरियाणा पुलिस के संपर्क में है। एक टीम हरियाणा के लिए रवाना हो चुकी है। यह भी बताया जा रहा है कि धमाके वाली जगह पर कोई गड्ढा नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि धमाका i20 कार में हुआ। कार की RC मिल गई है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 2014 में हुआ था।

सीसीटीवी फुटेज से छानबीन: सूत्र यह भी बताते हैं कि i20 कार जिस रूट से मौके पर पहुंची उसकी छानबीन के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

मौके पर एजेंसियों की टीमें: स्थानीय पुलिस के अलावा फायर यूनिट, आपदा प्रबंधन की टीम और एहितियातन बम निरोधक दस्ता और डॉग निरोधक दस्ते भी मौके पर हैं। इसके अलावा एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। एनआईए और एनएसजी की टीमें भी मौके पर पहुंच कर मुआयना कर रही हैं।

सभी एंगल से छानबीन: केंद्रीय गृह मंत्री ने अमित शाह ने साफ कर दिया है कि घटना की सभी एंगल से छानबीन की जा रही है। एजेंसियां जल्द धमाके की वजहों का पता लगा लेंगी। बताया जाता है कि धमाके के बाद करीब दर्जन भर अन्य गाड़ियों में भी आग लग गई। करीब 35 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।

हाई इंटेंसिटी का धमाका: यह धमाका हाई इंटेंसिटी का था। धमाके की आवाज दूर तक आवाज सुनाई दी। फिलहाल कार में हुए धमाके की जांच की जा रही है। फॉरेसिंक एक्सपर्ट मामले की जांच कर रहे हैं। धमाका इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए और दूर-दूर तक धुआं भी फैल गया।

भारी भीड़ के वक्त धमाका: वहीं आसपास खड़ी कई अन्य गाड़ियों में भी आग लग गई और दूर तक खड़ी गाड़ियों की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। जब ये धमाका हुआ उस वक्त इस इलाके में भारी भीड़ थी। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। हर तरफ एजेंसियों की गाड़ियां और उनकी टीमें दिखाई दे रही हैं। सभी टीमें अपने-अपने स्तर पर मामले की जांच में जुट गई हैं और मौके से साक्ष्य जुटा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *