मोहम्मद आसिफ,महोबा।
महोबा कोतवाली क्षेत्र के शाहपहाड़ी गांव में मंगलवार को हड़कंप मचाने वाला हिट एंड रन हादसा हुआ. तेज रफ्तार बोलेरो कार ने पहले सड़क किनारे खड़े 22 वर्षीय सुनील पुत्र रामलाल को टक्कर मारकर घायल कर दिया. सुनील अपनी बाइक खड़ी कर सड़क किनारे खड़ा था, तभी अनियंत्रित कार ने उसे टक्कर मारी.
घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार, कार चालक ने भागने के लिए वाहन को पीछे किया, जिससे पीछे खड़े दो अधेड़ व्यक्तियों 45 वर्षीय निरपत पुत्र भगवानदास और 50 वर्षीय रामकली पत्नी गोविंददास को भी टक्कर लगी और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बावजूद कार चालक वहां रुका नहीं और भागने की कोशिश करता रहा.
ग्रामीणों ने तुरंत मिलकर कार को रोक लिया और चालक को पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले किया. तीनों घायल व्यक्तियों को मौके से तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है. डॉक्टरों के अनुसार तीनों की हालत स्थिर है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि शाहपहाड़ी गांव के पास सड़कों पर वाहन अत्यधिक तेज गति से चलते हैं, जिससे बार-बार दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. पुलिस ने भी इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और वाहन चालकों को सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है.

















Leave a Reply