Advertisement

Blast के बाद दिल्ली रूट पर 22 प्रतिशत घटे यात्री, 1075 ने कैंसल कराए टिकट; सेंट्रल पर कड़ी सुरक्षा

Spread the love

दिल्ली में हुए धमाके के बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अग्रिम आदेश तक अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 24 घंटे रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग की जाएगी. मंगलवार को भी जीआरपी, आरपीएफ के साथ कमिश्नरी पुलिस ने हर प्लेटफॉर्म के चप्पे-चप्पे और विभिन्न ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया.

इधर बम विस्फोट का असर सेंट्रल स्टेशन से होकर दिल्ली रूट पर जाने वाली यात्री ट्रेनों पर दिख रहा है. मंगलवार देर शाम तक दिल्ली रूट की ट्रेनों में यात्रियों की संख्या 20 से 22 प्रतिशत तक घटी. आईआरसीटीसी के रेलवे टिकट बुकिंग रिकार्ड के मुताबिक, शाम छह बजे तक विभिन्न ट्रेनों से दिल्ली जाने वाले करीब 1075 यात्रियों ने टिकट निरस्त कराए.

मंगलवार को दिल्ली रूट की कैफियत एक्सप्रेस, पूर्वा, बिहार संपर्क क्रांति, संपूर्ण क्रांति, महानंदा, नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, सीमांचल आदि ट्रेनों में अन्य दिनों के मुकाबले यात्रियों की भीड़ कम रही. दिल्ली से आने वाली ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा है. इनमें यात्रियों की संख्या अन्य दिनों की तरह की है। वहीं, रोडवेज बसों पर कोई असर नहीं दिखा. झकरकटी बस अड्डा के एआरएम पंकज कुमार ने बताया कि दिनभर में करीब 15 से 20 बसें दिल्ली जाती और इतनी ही आती हैं। मंगलवार को भी इतनी बसों का आवागमन हुआ.

मंगलवार सुबह एसीपी आनंद कुमार, हरबंश मोहाल और कलक्टरगंज थाना पुलिस के साथ कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे. उन्होंने जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसएन पाटीदार, बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों के साथ सेंट्रल स्टेशन, ट्रेनों और सर्कुलेटिंग एरिया की सघन तलाशी कराई. यात्रियों के बैग खुलवाकर चेक किए गए.

दिनभर जीआरपी और आरपीएफ के जवान विभिन्न प्लेटफॉर्म, पार्किंग की चेकिंग करते रहे. सीमाचंल, जोगबनी, इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों की भी चेकिंग की गई. कुलियों, वेंडरों से अपील की गई अगर कहीं पर कुछ संदिग्ध दिखे तो तत्काल पुलिस या कंट्रोल रूम को सूचना दें.

सीसीटीवी रूम में चौबीसों घंटे निगरानी के लिए चार टीमों को भी लगाया गया है. वहीं, बाबूपुरवा पुलिस ने एसीपी डीके सिंह के नेतृत्व में झकरकटी बस अड्डा पर विभिन्न रूटों पर जाने वाली बसों, यात्रियों के बैग चेक किए गए.

सेंट्रल स्टेशन के कैंट व सिटी साइड की पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों की भी चेकिंग की गई. ठेकेदारों से कहा गया है कि 12 घंटे से अधिक वाहन खड़े करने वालों की आईडी जमा कराएं जिससे उनके बारे में जानकारी रखी जा सके. निर्देश दिए हैं कि वाहन खड़े कराते वक्त यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखे तो तुरंत सूचना दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *