कानपुर में बुधवार सुबह करीब सात बजे बादशाहीनाका क्षेत्र के नौघड़ा में एक जर्जर मकान की दीवार गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तीसरे फ्लोर पर बने कमरे की दीवार बंदरों द्वारा गिरा देने से छत धंस गई.
इस हादसे में कमरे में रहने वाले तीन लोग मलबे में दब गए. घायलों में अर्चना गुप्ता (52), पवन गुप्ता (60)और भूमि गुप्ता (22) शामिल हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुaचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया.
एक की हालत गंभीर: पुलिस ने घायलों को मलबे से निकालकर तुरंत उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि मौके पर कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है. यह घटना जर्जर इमारतों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

















Leave a Reply