कानपुर देहात में अकबरपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव स्थित आनंदेश्वर कोल्ड स्टोरेज में आग लगने से कर्मी ऋषभ शर्मा (25) निवासी बाढ़ापुर की मौत हो गई थी. बुधवार शाम चार बजे के करीब परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर कोल्ड स्टोरेज जा पहुंचे. यहां पर हाईवे पर शव रख कर जाम लगा दिया. इससे कानपुर से इटावा जाने वाले लेन जाम हो गई. मौके पर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी भी जा पहुंचे.
परिवार के लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं. बारा टोल प्लॉजा से लेकर जैनपुर तक करीब तीन किमी एक लेन जाम हो गई है. वहीं दूसरी लेन पर विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों की वजह से जाम लगने लगा है.
बता दें कि शार्ट सर्किट से आनंदेश्वर कोल्ड स्टोरेज में सोमवार की रात एक बजे के करीब आग लगी थी. मंगलवार दोपहर तक कोल्ड स्टोरेज संचालक कर्मी के झुलसने की बात छिपाए रहे. लखनऊ में कर्मी ऋषभ की मौत होने पर देर शाम पुलिस व परिजनों को जानकारी हुई थी. इलाज में देरी व घटना छिपाए जाने से परिवार के लोग नाराज थे.

















Leave a Reply