Advertisement

कानपुर में कांग्रेस ने दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों को कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

Spread the love

पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष ब्रजेश तिवारी की अगवाई में कानपुर के दबौली मोड से कैंडल मार्च निकाला जिसमें दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट हादसे में मरने वालों को श्रद्धांजलि दी गई कांग्रेसियों ने हाथ में कैंडल लेकर और श्रद्धांजलि का बैनर लेकर पैदल मार्च निकाला.

इस दौरान कांग्रेसियों ने आतंकबाद के खिलाफ मुर्दा बाद के नारे लगाए और सरकार से मांग करते हुए इस ब्लास्ट में शामिल दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए और जो हादसे में घायल हुए है उनके लिए कांग्रेसियों ने भगवान से उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

वही कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य विकास अवस्थी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए ग्रह मंत्री को इस्तीफा देने की मांग की. विकास अवस्थी का कहना है कि पिछली सरकार में कोई भी आतंकी हमला होता था तो ग्रह मंत्री व जिम्मेदार अधिकारी मामले की पूरी जिम्मेदारी लेते थे. उनका यह भी कहना है कि इसपर सरकार को तत्परता दिखाते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *