Advertisement

DelhiBlast: यूपी ATS ने कानपुर से कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. आरिफ को उठाया, ले गई दिल्ली

Spread the love

दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी ATS एक्शन मोड में है. कानपुर के हृदय रोग संस्थान में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मोहम्मद आरिफ (32) को बुधवार को घर से उठा लिया. वह जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरिफ लंबे समय से शाहीन और उसके भाई परवेज़ के संपर्क में था.

उसके देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. ATS ने उसके लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं. सूत्रों के मुताबिक, इनमें संदिग्ध डेटा मिला है. ATS उसे दिल्ली लेकर गई है. वहां दिल्ली ब्लास्ट में पकड़े गए आरोपियों के आमने बैठाकर पूछताछ करेगी.

ATS के एक्शन के बाद कानपुर में डॉ. शाहीन से जुड़े नेटवर्क के कई और लोगों के सामने आने की संभावना है. कार्डियोलॉजी विभाग में इस समय सात ऐसे छात्र हैं, जो जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. यहां से DM (डायरेक्टरेट ऑफ मेडिसिन) कर रहे हैं.

फिलहाल, एटीएस और एनआईए की टीमें कानपुर में डेरा डाले हुई हैं. आज भी आतंकी शाहीन के नेटवर्क की कड़ियां तलाशने के लिए टीमें कानपुर मेडिकल कॉलेज जा सकती हैं. शाहीन के बारे में कॉलेज के शिक्षकों और सहयोगियों ने बताया कि वह बेहद शांत स्वभाव की थी. अपने काम से काम रखने वाली थी. वह हमेशा हिजाब पहनकर कॉलेज आती थी. इसके ‌व्यवहार और स्वभाव को देखकर लगता था कि उसे अपने मजहब से किसी तरह का समझौता मंजूर नहीं था.

कल पुलिस ने शाहीन के पूर्व पति से की थी पूछताछ: बुधवार को क्राइम ब्रांच ने शाहीन के पूर्व पति, केपीएम अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जफर हयात के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला को पत्र देकर शाहीन की नौकरी से जुड़े दस्तावेज लिए हैं. इनमें उसका नियुक्ति पत्र, कार्यकाल की जानकारी और उस पर कार्रवाई के लिए दिए गए नोटिस शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *