बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा का गुरुवार को सातवां दिन है. दिल्ली और हरियाणा से होते हुए आज पदयात्रा मथुरा में दाखिल हो रही है. मथुरा में 55 किलोमीटर की यात्रा चार दिन में पूरी की जाएगी. इस बीच लगातार दूसरे दिन धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत बिगड़ गई. यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर उन्हें अचानक चक्कर आ गया. वे सड़क पर ही लेट गए. आसपास मौजूद भक्तों ने संभाला, गमछे से हवा की. थोड़ी देर में धीरेंद्र शास्त्री उठकर बैठे. आचार के साथ पराठा खाया.

इससे पहले बुधवार को उन्हें बुखार हो गया था. दवा खाकर थोड़ा आराम करने के बाद उन्होंने यात्रा जारी रखी थी. इससे पहले यात्रा में हिस्सा ले रहे भक्त सुबह से ही हरियाणा बॉर्डर से यूपी में प्रवेश करते नजर आए. लोग ढोल-नगाड़े बजाते हुए लोग यात्रा में शामिल हुए. कोई हनुमान की वेशभूषा में दिखा तो कोई राम सीता बनकर यात्रा में भाग ले रहा है.

जगह-जगह पर यात्रा के स्वागत के लिए झांकियां बनाई गई हैं. हर तरफ रामभजन और जय श्री राम के नारे सुनाई दे रहे हैं. दिल्ली ब्लास्ट के बाद धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. पहले पुलिस की तीन कंपनियां सुरक्षा दे रही थीं, अब दो कंपनियां और बढ़ाई गई हैं. पदयात्रा में उनके साथ करीब एक लाख लोग चल रहे हैं.

















Leave a Reply