Advertisement

उन्नाव में बिजली कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पैर पकड़कर खंभे से खींचा

Spread the love

उन्नाव में शुक्रवार को बिजली विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. लोगों ने बकाया बिजली बिल वसूली के लिए आए बिजली कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. कनेक्शन काटने के लिए खंभे पर चढ़े बिजलीकर्मी को पैर पकड़कर नीचे खींच लिया. बाल पकड़कर बिजली कर्मियों पर लात-घूंसे बरसाए.

मारपीट में तीन संविदा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना का वीडियो भी सामने आया है. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए सुरक्षा की मांग की है. उनका कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कासिफ अली सराय का है.

उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूलने गई थी टीम: जानकारी के अनुसार, सिटी पावर हाउस से बनी राजस्व वसूली टीम शुक्रवार को उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूलने गई थी. टीम में संविदा कर्मी मोनू पटेल, वैभव और सुभाष शामिल थे. टीम के अनुसार, वे उपभोक्ता के घर पहुंचे और बकाया बिल जमा करने के लिए सूचना दे रहे थे, लेकिन उपभोक्ता ने भुगतान करने से साफ इनकार कर दिया.

संविदा कर्मियों को लात-घूंसों से पीटा गया बिल की बात सुनते ही उपभोक्ता ने टीम से गाली-गलौज शुरू कर दी. टीम द्वारा सरकारी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी देने पर मामला और बिगड़ गया. मोहल्ले के कई लोग इकट्ठा हो गए और अचानक टीम पर हमला बोल दिया. वहीं, युवकों ने धक्का-मुक्की, सरकारी अभिलेख फाड़ना और टीम का मोबाइल फोन छीनना शुरू कर दिया. विरोध करने पर संविदा कर्मियों को लात-घूंसों से पीटा गया जिससे मोनू, वैभव और सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए.

वीडियो में लोग मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे: घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसे स्थानीय लोगों ने ही बनाया. वीडियो में लोग मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति को नियंत्रित किया. बकाया न चुकाना पड़े इसलिए धमकाते हैं पीड़ित कर्मचारियों ने बताया कि राजस्व वसूली टीम अक्सर उपभोक्ताओं के दुर्व्यवहार का सामना करती है. कई उपभोक्ता बकाया चुकाने से बचने के लिए धमकी देते हैं. मोनू ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वे क्षेत्र में दुबारा राजस्व वसूली के लिए न आएं. घायल कर्मियों का इलाज कराया गया.

संविदा कर्मियों ने पुलिस को तहरीर में आरोपियों के खिलाफ करने की मांग को लेकर थाने पहुंचे. FIR और कार्रवाई की मांग संविदा कर्मियों ने पुलिस को तहरीर में आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालना, मारपीट, सरकारी अभिलेख नष्ट करना, मोबाइल फोन छीनने और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की. इंस्पेक्टर कोतवाली संजीव कुशवाहा ने बताया कि मारपीट से संबंधित तहरीर मिली है. मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *