बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा का आज नौवां दिन है. जया किशोरी यात्रा में शामिल हुईं. यात्रा में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर और एक्टर राजपाल यादव भी शुक्रवार शाम को शामिल हुए.
मथुरा के संस्कृत विश्वविद्यालय में बने विराम मंच पर शिल्पा शेट्टी ने कहा- एक कॉल दूर हूं, महाराज जी… जब जरूरत हो तब याद कर लेना. शिल्पा पहुंचीं तो धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें देखकर कहा कि आपको परेशान कर दिया. शिल्पा भी जमीन पर उनके साथ बैठ गईं. कहा- आप तो परेशानी दूर कर रहे हैं. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री के बगल में राजपाल यादव को देखकर शिल्पा खिलखिला उठी और उनसे हाथ मिलाया. उन्होंने राजपाल से उनका मोबाइल नंबर भी मांगा. कहा- आपका नंबर ढूंढ रही थी. आपका एक इंटरव्यू देखा था. इसमें आपने बहुत ही शानदार बातें कहीं.

पदयात्रा अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. शनिवार को ऋषिकेश से आए चिदानंद स्वामी पहुंचे. जया किशोरी भजन गाते हुए धीरेंद्र शास्त्री के साथ चल रहीं. मथुरा में धीरेंद्र शास्त्री कोद देखने के लिए बुलडोजर पर चढ़ गए युवक
मथुरा में 55 किलोमीटर लंबी यात्रा 4 दिन में पूरी होनी है. कल यानी 16 नवंबर को इसका समापन होगा. गुरुवार को दिल्ली और हरियाणा होते हुए यात्रा मथुरा बॉर्डर से यूपी में दाखिल हुई थी. प्रवेश के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था- “यूपी में हम ज्यादा सुरक्षित हैं. हमें डरने की जरूरत नहीं है… पता नहीं, कब गाड़ी पलट जाए.”
















Leave a Reply