Advertisement

राजनाथ बोले- योगी जैसे CM की कल्पना मुश्किल, लखनऊ में वीरांगना ऊदा पासी की प्रतिमा का अनावरण

Spread the love

लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की. कहा- ‘मैं योगी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि जो काम बहुत सारे लोग इतने सालों में नहीं कर पाए, वो आप कर रहे हैं. मैं तो कभी कल्पना नहीं कर सकता था कि कोई ऐसा मुख्यमंत्री आएगा, जो समाज के बारे में इतना सोचेगा. योगी जी ने ये कर दिखाया. समाज में दबा दिए गए हीरोज को सामने लाना कोई आसान काम नहीं है.

रविवार को राजनाथ सिंह ने ये बातें लखनऊ में वीरांगना ऊदा देवी पासी के बलिदान दिवस पर कही. उन्होंने सीएम योगी के साथ वृंदावन कॉलोनी के पासी चौराहे पर 12 फीट ऊंची और 6 टन वजनी हाथ में बंदूक लिए प्रतिमा का अनावरण किया.

वीरांगना ऊदा देवी पासी ने 1857 के स्वाधीनता संग्राम में लखनऊ के सिंकदर बाग में 36 अंग्रेज सैनिकों को मौत के घाट उतारकर शहीद हुई थी. राजनाथ ने कहा- जब ऊदा देवी शहीद हुईं, तो ब्रिटिश अफसरों ने अपनी हैट उतारकर उन्हें सैल्यूट किया. ये उनकी वीरता का प्रमाण था. पासी समुदाय ने स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाई.

योगी बोले- ऐसे वारों का योगदान अविस्मरणीय इससे पहले योगी ने कहा- ‘हम सभी शहीद वीरांगना ऊदा देवी की स्मृतियों को नमन करते हैं. भारत की स्वाधीनता को प्राप्त करने के लिए ऐसे वारों का योगदान अविस्मरणीय है. शहीद वीरांगना ऊदा देवी केवल नारियों के लिए ही नहीं, बल्कि हर हिंदुस्तानी के लिए एक प्रेरणा हैं. मैं इस स्मृति के लिए उन्हें नमन करता हूं.’ दोनों डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

केंद्रीय मंत्री समेत कई जानीमानी हस्तियों और इतिहासकारों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस तैनात थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *