रिजवान उददीन, फतेहपुर।
फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अढावल गांव स्थित चमारन डेरा में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. खेत में काम कर रहीं दो गर्भवती महिलाओं पर गांव के दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया.
पीड़ित सोमवती पत्नी मोनू निषाद ने बताया कि वह अपनी देवरानी छाया देवी पत्नी सोनू के साथ सुबह करीब 10 बजे खेत में बाजरा काट रही थीं. इसी दौरान गांव का सज्जन गुप्ता वहां पहुंचा और कथित तौर पर दोनों महिलाओं से अश्लील हरकतें एवं गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपी ने सोमवती पर लात-घूँसों से हमला कर दिया, वही देवरानी छाया देवी ने बचाव की कोशिश की तो आरोपी ने उसके पेट पर जोरदार लात मारी.
दोनों महिलाएं गर्भवती होने के बावजूद उन पर लगातार मार पीट किया. इसी बीच सज्जन के बेटे कल्लू और हीरू भी लाठी-डंडे लेकर पहुँच गए और ताबड़तोड़ हमला करने लगे. हमले में सोमवती के सिर पर लाठी लगने से गहरी चोट आई और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी.
पीड़ित पक्ष ने ललौली थाना पुलिस को तहरीर दिया है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

















Leave a Reply