पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर में बिल्हौर क्षेत्र के एक गांव में खेत पर गई युवती से युवक ने छेड़छाड़ की. इससे क्षुब्ध होकर युवती ने युवक की जीभ दांतों से काट दी. जानकारी पर स्वजन घायल युवक को जीभके कटे हुए टुकड़े के साथ उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने युवक को कानपुर रेफर कर दिया.
एसीपी बिल्हौर मंजय सिंह के मुताबिक़ एक गांव निवासी 35 वर्षीय युवक का गांव की युवती से प्रेम प्रसंग था. शादी तय होने के चलते युवती ने युवक से मिलना बंद कर दिया था. इस कारण युवक परेशान था. इधर, सोमवार दोपहर युवती खेतों की ओर गई थी. यह देख पीछे से युवक भी खेतों पर पहुंच गया जहां पर युवक युवती से जबरन लिपट कर छेड़छाड़ करने लगा. इसका पहले तो युवती ने विरोध किया लेकिन युवक के नहीं मानने पर युवती ने युवक की जीभ अपने दांतों से काट दी.
एसीपी मंजय सिंह ने आगे बताया कि युवक का गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी तय होने के बाद से युवती युवक से नहीं मिल रही थी. सोमवार दोपहर युवती खेत की ओर गई थी। इस दौरान युवक भी वहां पहुंच गया और जबरन छेड़छाड़ करने लगा. इस दौरान युवती ने दांतों से जीभकाट दीं. युवती की तहरीर पर युवक पर छेड़खानी का मुकदमा दर कर लिया गया है.
















Leave a Reply