रिजवान उददीन, फतेहपुर।
फतेहपुर जिले में जिला प्रशासन की रोक के बावजूद पराली जलाने का सिलसिला जारी है और किसान बेधड़क होकर पराली जलाने में जुटे है. संभागीय कृषि अधिकारी रंजीत चौरसिया ने बताया कि पराली जलाने के मामले में यूपी का फतेहपुर जिला अबतक पांचवे नंबर पर दर्ज किया गया है.
जिले की तीनों तहसील में कृषि विभाग को सैटेलाइट सर्वे द्वारा 160 मामले संज्ञान में आए जिसमे पराली जलाने के कुल 63 मामले थे वहीं कृषि विभाग द्वारा सभी किसानों पर 3 लाख 82 हजार 500 रुपए जुर्माना लगाया गया है जबकि 90 हजार रुपए जुर्माना वसूला जा चुका है.
बिना एसएमएस लगाए धान की कटाई करते समय पकड़े गए तीन कंबाइन हार्वेस्टर सीज करते हुए सख्त हिदायत दी, दोबारा पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन लगातार किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरुकता अभियान भी चला रहा है. बावजूद उसके किसान पराली जलाने से बाज नहीं आरहे हैं.

















Leave a Reply