Advertisement

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस पलटी, 20 घायल; नोएडा से रायबरेली जा रही थी

Spread the love

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार देर रात रफ्तार एसी स्लीपर बस पलट गई. हादसे में 20 यात्री घायल हुए. इनमें 3 गंभीर है। उन्हें आगरा रेफर किया गया है. बस नोएडा से रायबरेली जा रही थी. 35 यात्री सवार थे. हादसा रात में 1.15 बजे बलदेव थाना इलाके में हुआ.

हादसे के वक्त बस की स्पीड इतनी तेज थी कि पलटने के बाद भी कई मीटर तक घिसटती चली गई. करीब 25 मिनट बाद पुलिस पहुंची तो ज्यादातर यात्री अंदर फंसे थे. चीख-पुकार मची थी। कई यात्रियों के सिर, हाथ-पैर से खून निकल रहा था. पुलिस ने शीशा तोड़कर जैसे-तैसे यात्रियों को बाहर निकाला. नजदीकी अस्पताल भेजा.

घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया. 3 यात्रियों को आगरा रेफर किया गया. पुलिस के मुताबिक, हादसे के दो कारण नजर आ रहे हैं. पहला, ड्राइवर को झपकी, दूसरा तेज स्पीड.

बस नंबर- UP 22 AT 2877 रविवार रात को नोएडा से रवाना हुई थी. शादी के सीजन के चलते बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी. हादसे के दौरान ज्यादातर यात्री सो रहे थे. एक घायल यात्री ने बताया कि बस अचानक से पलट गई. हमें जोर का झटका लगा। हम सीट से नीचे गिर गए. अंदर अंधेरा था, कुछ समझ ही नहीं आ रहा था. काफी देर बाद हमको बाहर निकाला गया. हादसे में घायल ज्यादातर यात्री रायबरेली और अमेठी के हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *