मोहम्मद आसिफ,महोबा।
बुंदेलखंड के महोबा जिला अस्पताल को शासन की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का एक बड़ा लाभ मिला है. बीजेपी सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने आज 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (IPHL) का फीता काटकर उद्घाटन किया. विधायक ने इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने वाली बड़ी पहल बताया.
विधायक राकेश गोस्वामी ने उद्घाटन समारोह के दौरान बताया कि इस लैब का उद्देश्य अस्पताल में उपचार कराने आने वाले मरीजों को सभी प्रकार की जांचें एक ही स्थान पर और समय पर उपलब्ध कराना है. इससे मरीजों को विभिन्न शहरों में भटकने की आवश्यकता नहीं रहेगी और उन्हें आर्थिक रूप से भी राहत मिलेगी. इस नई लैब की लगभग 50 लाख रुपए की लागत हुई है और यह महोबा के साथ-साथ मध्य प्रदेश के छतरपुर तथा उत्तर प्रदेश के बांदा और हमीरपुर जिलों के मरीजों के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगी.
अब तक इन जिलों के मरीज झांसी, कानपुर, लखनऊ या ग्वालियर जैसी दूरस्थ निजी लैबों में महंगे खर्च पर जांच कराते थे. IPHL लैब में यूरिन, थायरॉइड, माइक्रोबायोलॉजी, सीमन एनालिसिस, हार्ट जांच, हार्मोनल और कल्चर टेस्ट जैसी अत्याधुनिक जांचें उपलब्ध होंगी. मरीजों को रिपोर्ट के लिए बार-बार लैब के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि उनकी रिपोर्ट एक घंटे के भीतर मोबाइल पर भेज दी जाएगी.
इससे समय और धन दोनों की बचत होगी. सरकारी स्तर पर जांचों की सुविधा मिलने से मरीजों पर आर्थिक बोझ कम होगा और उपचार अधिक सटीक एवं तेज़ होगा. इस पहल से महोबा जिला अस्पताल न केवल जिले का, बल्कि पूरे क्षेत्र का प्रमुख स्वास्थ्य सेवा केंद्र बनकर उभरेगा. ग्रामीण और दूरदराज के मरीजों के लिए यह एक बड़ी राहत और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

















Leave a Reply