रिजवान उददीन, फतेहपुर।
फतेहपुर की बिन्दकी कोतवाली के खजुहा कस्बे में एसआईआर (SIR) कार्य के कथित दबाव के कारण आत्महत्या करने वाले 25 वर्षीय सुधीर कुमार कोरी के परिजनों से आम आदमी पार्टी (आप) के एक प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
आपको बताते चले कि कस्बे के बाग बादशाही निवासी रामलाल कोरी के पुत्र थे. लेखपाल के पद पर कार्यरत सुधीर ने कथित तौर पर SIR के काम के दबाव के कारण फांसी लगा ली थी. उनकी शादी 26 नवंबर 2025 को होनी थी। परिजनों के अनुसार, सुधीर की ड्यूटी एसआईआर में सुपरवाइजर के तौर पर लगी थी और शादी की तैयारियों के बीच उन पर काम का अत्यधिक दबाव था। अधिकारियों ने काम पूरा न करने पर उन्हें निलंबित करने की चेतावनी भी दी थी.
आम आदमी पार्टी के प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि एसआईआर से संबंधित कार्यों के कारण अब तक पूरे देश में 20 कर्मियों ने अपनी जान गंवाई है. उन्होंने इन मौतों के लिए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। तिवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विपक्ष को कमजोर करने के लिए एसआईआर के बहाने मतदाता सूची से लाखों लोगों के नाम हटाने का काम कर रही है और चुनाव आयोग इसमें भाजपा सरकार का साथ दे रहा है. पवन तिवारी ने मांग की कि केंद्र और प्रदेश सरकार इन मौतों की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें.
उन्होंने मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने और सुधीर की बहन को सरकारी नौकरी प्रदान करने की भी मांग की. इसके अतिरिक्त, तिवारी ने जिला प्रशासन द्वारा बचाए गए एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की. प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रभारी प्रदीप कुमार, प्रांत उपाध्यक्ष श्रीराम पटेल, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष राहुल द्विवेदी, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष माया गौतम, जिला महासचिव मनोज पाल, चंद्रभानु पटेल, वेद प्रकाश पटेल और डॉ. श्रवण कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

















Leave a Reply