Advertisement

संभल में गंगा एक्सप्रेस-वे पर कार-पिकअप में भीषण टक्कर, 3 महिलाएं और 3 बच्चे समेत 7 मरे

Spread the love

संभल में गंगा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार शाम भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. इनमें 3 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं जबकि कई गंभीर घायल हैं. कार और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हुई. हादसा इतना भीषण था कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरा पिचक गया वहीं ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए.

हादसे की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर उमेश सोलंकी, कैलादेवी थानाध्यक्ष सौरभ त्यागी और एएसपी (उत्तरी) कुलदीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जबकि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. हादसा थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर धतरा के पास हुआ.

पिकअप से टक्कर के बाद ऑल्टो कार पूरी तरह से खत्म हो गई।

अमरोहा का परिवार दावत खाकर लौट रहा था: ऑल्टो कार सवार परिवार, जनपद अमरोहा के कस्बा आदमपुर का रहने वाला है. थाना बहजोई के गांव विसारु से रिश्तेदारी में दावत खाने के बाद घर जा रहे थे. गंगा एक्सप्रेस-वे पर कार सही लेन पर चल रही थी. सामने से रॉन्ग साइड से आ रही सब्जी से भरी पिकअप बोलेरो ने टक्कर मार दी. पुलिस को कार से रोहित राणा (बिसारू वाले) रिया ज्वेलर्स नाम का विजिटिंग कार्ड मिला है.

मरने वालों में 3 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल: मृतकों में आदमपुर निवासी गीता (28) पत्नी सुनील, देववती (46), सतपाल, रिया (10), रोहित, भास्कर (7) पुत्र रोहित, रेनू (35) पत्नी रोहित शामिल हैं. कपिल (12) पुत्र किशनपाल के निवासी बागड़पुर की भी मौत हुई है वहीं रोहित (36) पुत्र भगवानदास और बेटा जय घायल है. इन्हें रेफर किया गया है.

हादसे के बाद डीएम राजेश पैंसिया ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. हादसे के बारे में जानकारी ली. प्रत्यक्षदर्शी कमलकिशोर ने बताया- संभल चुंगी की तरफ से पिकअप आ रही थी. बेहजोई की तरफ से कार आ रही थी. दोनों में टक्कर हुई है. कार सवार कहीं से दावत खाकर आ रहे थे. कार में पूरी-सब्जी भी मिली है.

ASP (उत्तरी) कुलदीप सिंह ने बताया- ऑल्टो कार और सब्जी लदी पिकअप में आमने-सामने टक्कर हुई है. दोनों वाहन एक ही लेन में चल रहे थे. गाड़ियों की हालत देखकर लग रहा स्पीड बहुत तेज थी. कार में एक पुरुष, 3 महिलाएं और 3 बच्चे थे. करीब 7-8 लोग सवार थे. 4 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हुई है. पिकअप में सवार दो घायलों को भी चोट आई है. कार और पिकअप सवार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *