इरशाद खान, हमीरपुर।
हमीरपुर जिले की मौदहा कोतवाली पुलिस ने बीच बाजार दबंगई और तमंचा लहराकर मारपीट करने के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों की यह पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन युवकों में से एक के हाथ में तमंचा है, जिसे वह कमर में खोंसता दिख रहा है.
दो युवकों के साथ की मारपीट: यह मामला मौदहा कोतवाली कस्बे में थाना चौराहा के पास का है, जहां बुधवार शाम अपाचे बाइक सवार तीन युवकों ने सिजवाही गांव निवासी दो युवकों के साथ मारपीट की थी. मारपीट के दौरान एक आरोपी की कमर से तमंचा गिर गया था, जिसे उसने उठाकर दोबारा अपनी कमर में खोंस लिया था. इस पूरी घटना को दूर खड़े एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.
शराब पीने के लिए पैसों की थी मांग: पीड़ित पक्ष राहुल सिंह और शिवम सिंह की नामजद तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अरबाज, मुहम्मद सलमान और फरीद उद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित राहुल सिंह का आरोप है कि वह अरविंद की दुकान के पास खड़ा था, तभी आरोपी अपाचे बाइक से वहां पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे. पैसे देने से इनकार करने पर तीनों ने मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि आरोपियों ने तमंचे की बट से भी हमला किया था.
















Leave a Reply