हरदोई में बीच चौराहे पर एक ट्रक ड्राइवर ने दरोगा को टक्कर मार दी. गनीमत थी कि टक्कर लगने के बाद दरोगा जमीन पर नहीं गिरे। लड़खड़ाते हुए दूर हो गए, वरना ट्रक के पहिए के नीचे आ जाते. घटना गुरुवार दोपहर की है, जो चौराहे पर लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई.
29 सेकेंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दरोगा चौराहे पर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे थे. हाथ में वायरलेस था। तभी पीछे से ट्रक आया. ट्रक ड्राइवर ने हॉर्न तक नहीं दिया. सीधे दरोगा को टक्कर मार दी। इसके बाद भी स्पीड तक कम नहीं की. भाग रहे ट्रक ड्राइवर को पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया. उस पर दरोगा को कुचलने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए पूछताछ की. ड्राइवर ने कहा- मैं साहब को देख नहीं पाया था. बयान दर्ज करने के बाद 20 हजार का चालान करके उसे छोड़ दिया. घटना जिला मुख्यालय से महज एक किलोमीटर दूर शहर कोतवाली क्षेत्र की है.

गुरुवार दोपहर 1:20 बजे मंडी चौराहे पर जाम खुलवाने की कोशिश में लगे हुए चौकी प्रभारी बासु.
कोतवाली शहर क्षेत्र के लखनऊ चुंगी पर गुरुवार दोपहर भीषण जाम की स्थिति थी. मंडी चौकी इंचार्ज बासु कुमार सिंह जाम खुलवाने के लिए पहुंचे थे. वे चौराहे के बीच खड़े होकर ट्रैफिक को कंट्रोल कर रहे थे. तभी दोपहर 1:20 बजे बिलग्राम रोड की तरफ से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक उनकी तरफ मुड़ा. ट्रक चालक ने हॉर्न नहीं दिया. मोड़ पर खड़े दरोगा बासु को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दरोगा बासु लड़खड़ाते हुए दूर निकल गए. टक्कर लगने के कारण दरोगा बासु के कंधे और घुटने में चोट आई। तत्काल जिला अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार कराया गया. वहीं, टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ने तेज रफ्तार में भागने की कोशिश की, पर आगे खड़े दूसरे पुलिस कर्मियों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया.
टक्कर मारने के दौरान ट्रक चालक ने न तो हॉर्न बजाया और न ही स्पीड कम की. चालक ने मानी गलती, 20 हजार का चालान घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. चालक ने पूछताछ के दौरान अपनी गलती स्वीकारी और बताया- मैं लखनऊ की ओर जा रहा था. मंडी चौराहे पर काफी जाम लगा था। मोड़ होने के कारण दरोगा मुझे दिखाई नहीं दिए. इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ 20 हजार रुपए का चालान कर छोड़ दिया. सीओ बोले- चालक का नाम-पता दर्ज सीओ सिटी अंकित मिश्रा बोले- जाम खुलवाने के दौरान चौकी इंचार्ज खड़े हुए थे. इसी दौरान हादसा हुआ था. चालक ने गलती से टक्कर मारने की बात बताई है। चालक के खिलाफ 20 हजार का चालान किया गया है. चालक का नाम-पता रिकॉर्ड में रख लिया गया है.
















Leave a Reply