हरदोई में थाने के अंदर पति ने पत्नी को गोली से उड़ाया, देखते रह गए पुलिसवाले; 2 सस्पेंड

Spread the love

यूपी के हरदोई में आज उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब पति ने पुलिस के सामने थाने में अपनी पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पत्नी 5 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. पुलिस रविवार को उसे प्रेमी के साथ पकड़कर थाने ले आई और उसके पति को फोन कर सूचना दी जिसने आते ही गोली चला दी जो महिला के सीने को चीर गयी. गंभीर हालत में महिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी.

आज सुबह 10:45 बजे महिला मेस से खाना खाकर बाहर निकली, तभी पति पहुंच गया. अचानक उसने कमर से तमंचा निकाला और पत्नी के दाहिने कंधे में गोली मार दी. बुलेट सीने से आर-पार हो गई. वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी. यह देखकर पुलिसकर्मी दौड़कर पहुंचे. आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया. सूचना मिलते ही अफसर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

एसपी ने बताया कि मामले में लापरवाही को लेकर इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर विक्रांत और महिला आरक्षी संजना राजपूत को सस्पेंड किया गया है. मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) को सौंपी गई है.

आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है

17 साल पहले हुई थी महिला की शादी: पुलिस के अनुसार, महिला सोनी की शादी करीब 17 साल पहले हुई थी. 7 जनवरी को वह शाहजहांपुर के रहने वाले प्रेमी सुरजीत के साथ घर छोड़कर चली गई थी. इसका पता चलते ही पति अनूप ने अगले दिन यानी 8 जनवरी को थाने में तहरीर दी थी. इसके बाद से पुलिस पत्नी की तलाश में जुटी हुई थी.

एसपी अशोक मीणा ने बताया कि रविवार को महिला को बरामद किया गया था. आज महिला का मेडिकल होना था. थाने के मेस के पास महिला, उसके मौसा और कई रिश्तेदार बातचीत कर रहे थे. इसी बीच पति पहुंचा और रिश्तेदारों से बात करने लगा. अचानक उसने तमंचे से महिला की पीठ में गोली मार दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *