UP के आगरा में तेज रफ्तार ट्रक ने जगन्नाथ पुरी से लौट रही सवारियों से भरे 2 ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद लोगों ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़कर पिटाई कर दी.
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ऑटो उछलकर सड़क किनारे करीब 10 फीट दूर पेड़ से टकरा गए. फिर गड्ढे में जाकर पलट गए. लोगों के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. टेंपो बुरी तरह डैमेज होकर दो हिस्स्सों में बंट गया. उसकी छत उड़ गई.
बताया जा रहा है कि टेंपो सवार लोग एक ही गांव के थे. जगन्नाथ पुरी से वापस आए थे. आगरा स्टेशन से अपने गांव जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर नशे में था. 100 की रफ्तार में जलेसर रोड की तरफ से लहराते हुए ट्रक आ रहा था. पहले एक ऑटो को टक्कर मारी. उसे 50 मीटर तक घसीटते ले गया. इसके बाद दूसरे ऑटो को टक्कर मार दी.
एडीसीपी आदित्य कुमार ने बताया- हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा खंदौली थाना क्षेत्र में जलेसर रोड पर शनिवार सुबह 11 बजे हुआ.
थाना सहपयू के भादउ गांव के रहने वाले आठ लोग बिजो, लख्मीचंद, रणवीर सिंह, बिल्ला मिस्त्री, धनप्रसाद, विजय सिंह, उदयवीर सिंह और रामदत्त 20 जनवरी को जगन्नाथ पुरी गए थे. दर्शन करने के बाद सभी शनिवार को जबलपुर होते हुए आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे. सभी ने अपने गांव के लिए 2 ऑटो बुक किए.
एक ऑटो शहीद खान चला रहा था. दूसरे के चालक की पहचान होना बाकी है. रामदत्त दवा लेने के लिए रास्ते में उतर गए. थोड़ी देर बाद नगला चंदन जलेसर रोड पर सामने से आ रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. धनप्रसाद और विजय गंभीर रूप से घायल हो गए। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है. रणवीर रिटायर्ड दारोगा बताए जा रहे हैं.

एडिशनल सीपी राम बदन सिंह ने बताया- दुखद घटना है. उन्होंने बताया- जैसा कि मुझे बताया गया दो ऑटो वाले ओवरटेक कर रहे थे. सामने से डंपर आ गया था। जिससे एक्सीडेंट हो गया था. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल हैं. ड्राइवर को पकड़ लिया गया है. ड्राइवर का मेडिकल कराया जा रहा है.
















Leave a Reply