नाराज़ बंदर जा बैठा बिजली के खंभे पर, 4 दिन बाद कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित उतारा

Spread the love

पुनीत शुक्ला, कानपुर।
➤#कानपुर: बिजली के खंभे पर 4 दिन से बैठा उदास बंदर बना कौतुहल का विषय,
➤कुत्तों ने बंदर के बच्चे पर किया था हमला जिसके बाद खंभे पर चढ़ गया था;
➤चार दिन तक बिना खाए-पिए खंभे पर बैठा रहा;
➤लोगों ने फल व खाना देने की कोशिश की नहीं किया स्वीकार;
➤उदास हालत में बैठे बंदर को देखने उमड़ी भीड़;
➤सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित किया रेस्क्यू;
➤उदास बंदर के नीचे उतरते ही लोगों ने ली राहत की सांस;
➤बंदर को पिंजरे में बंद कर अपने साथ ले गई रेस्क्यू टीम;
➤बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंधना कस्बे के निकट बाजार का मामला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *