कन्नौज को हरदोई से जोड़ने वाला 35 साल पुराने मेहंदीघाट पुल की स्लैब खिसकने से पुल पर कंपन बढ़ गया. जानकारी मिलते ही पुलिस ने एहतियातन बरते हुए भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया.
सीओ सदर कमलेश कुमार ने बताया कि PWD को इस बाबत अवगत कराया गया था तो टीम ने आकर पुल का निरिक्षण किया और कहा कि विशेषज्ञों की जांच के बाद ही पुल को फिर से चालू किया जाएगा.
















Leave a Reply