कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र में चचेरे भाई की शादी का कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार सवारों ने पीछे से आ रही दूसरी कार में महिलाओं को रवाना कर दिया, फिर खुद कार लेकर फरार हो गए.
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई. वहीं पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस डीबीआर जब्त कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
देवकी नगर निवासी अनुराग यादव ने बताया कि 4 फरवरी को उनके चचेरे भाई आदित्य यादव की शादी है. 29 जनवरी रात करीब 10 बजे बड़ा भाई प्रांजुल यादव (26) कार्ड बांटने के लिए बाइक से निकले थे. वह घर से करीब 150 मीटर दूर पहुंचे ही थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ऑरा कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद कार सवारों ने फोन कर दूसरी कार मौके पर बुलाई, जिसमें बिठा कर महिलाओं को रवाना कर दिया.
इसके बाद घायल प्रांजुल को सड़क किनारे कर कार सवार मौके से फरार हो गए. रात करीब 2 बजे परिजनों को इलाकाई लोगों ने जानकारी दी. परिजनों ने प्रांजुल को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया था, शनिवार को इलाज के दौरान प्रांजुल की मौत हो गई.
















Leave a Reply