उन्नाव में महिला शिक्षामित्र की घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात देर रात 1 बजे हुई. महिला कमरे में अकेले सो रही थी. पति घर के बाहर जबकि बेटी घर के अंदर सो रही थी. घटना के समय पूरा परिवार घर में सो रहा था.
गोली चलने की आवाज आई तो परिवार और पड़ोसी भागकर मौके पर पहुंचे. वहां महिला श्रीकांति (40) की खून से लथपथ लाश चारपाई पर पड़ी थी. सीने में गोली लगी हुई थी.
पुलिस मौके पर पहुंची. शिक्षामित्र की 13 साल की बेटी रिया का कहना है कि घर के दरवाजे खुले थे. जब हम कमरे में पहुंचे तो वहां कोई नहीं था. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम को कमरे में काले धब्बों का निशान मिला है. घटना जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर असोहा थाने के गोकुलपुर गांव की है.

शिक्षामित्र का बेटा रौनक अपने मामा के यहां अचलगंज कोरारी में रहकर पढ़ाई करता था. घटना की सूचना के बाद बुधवार सुबह घर पहुंचा. मां की हत्या से दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
14 साल से शिक्षामित्र थी: गोकुलपुर की रहने वाली श्रीकांति गोकुलपुर प्राथमिक विद्यालय में 14 सालों से शिक्षामित्र के पद पर तैनात थीं. परिवार में पति ओमकार पासी, 15 साल का बेटा रौनक और 13 साल की बेटी रिया है. श्रीकांति रात करीब एक बजे घर में सो रही था. बेटी दूसरे कमरे में थी। बेटा रौनक अपने मामा के यहां अचलगंज कोरारी में रहकर पढ़ाई करता था. घटना की सूचना के बाद सुबह घर पहुंचा.
मां को जगाने लगी, लेकिन मां नहीं उठीं: बेटी रिया ने रोते हुए बताया- मां के चिल्लाने की आवाज सुनी। वह भागकर मां के पास गई। उन्हें उठाने लगी तो देखा चारों ओर खून ही खून फैला था. उसे यकीन नहीं हो रहा था। तभी पिता ने बदमाशों के आने की बात कही.
पति ओमकार पासी ने कहा- रात में सभी सो रहे थे। अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. दौड़कर मैं वहां गया, लेकिन वहां कोई दिखा नहीं। मेरी पत्नी अपनी चारपाई पर खून से लथपथ पड़ी थी. उसके सीने पर गोली लगी थी. घर के बाहर कोई नहीं था.
पुलिस आसपास के रास्तों और गांव में आने-जाने वाले लोगों की जानकारी खंगाल रही है. श्रीकांति के पति ओमकार पासी ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है.एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने कहा- हत्या के खुलासे के लिए 4 टीम को गठन किया गया है.
















Leave a Reply