UP में बारिश और ओले गिरने के बाद ठंड फिर लौट आई है. सुबह से बारिश जैसा कोहरा गिर रहा। लखनऊ, कानपुर, आगरा समेत 30 जिले घने कोहरे की चपेट में हैं. कई जिलों में विजिबिलिटी 10 मीटर तक सिमट गई है. इस वजह से 2 सड़क हादसे में 11 गाड़ियां टकरा गईं, 15 लोग घायल हो गये है.
इटावा के जसवंतनगर इलाके में आगरा हाईवे पर चारधाम और बरसाना दर्शन से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस बेकाबू होकर पलट गई. बस में 45 लोग सवार थे. मलाजनी गांव के पास हुए हादसे में 10 श्रद्धालु घायल हो गए.
मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सुबह 6 बजे नंगली गेट के पास 11 गाड़ियां टकराईं. कोहरे की वजह से 4 पिकअप, 5 कार और 2 ट्रक आपस में टकरा गए. हादसे में चार लोग घायल हैं. हाईवे पर लंबा जाम लग गया. कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया.

इटावा में आगरा एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे की वजह से बस पलट गई.
पारा 3 से 5 डिग्री लुढ़का: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं से तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. सुबह-शाम गलन बढ़ गई है. सड़कों पर सन्नाटा है. गाड़ियों से निकले लोगों के हाथ सुन्न हो जा रहे हैं. लोग गर्म कपड़े पहनकर और अलाव सेंककर ठंड से बचते नजर आ रहे.
50 ट्रेनें लेट, 4 फ्लाइट्स डिले: कोहरे के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात एक बार फिर बुरी तरह प्रभावित हुए. लखनऊ, कानपुर समेत तमाम रेलवे स्टेशनों पर 60 से ज्यादा ट्रेनें घंटों लेट हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर चार उड़ानें लेट रहीं. कल 3 फ्लाट्स कैंसिल हुई थी. ठंड की वजह से रोडवेज बसें भी खाली ही दिखाई दे रही हैं.

कोहरे की वजह से रेलवे का सफर बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सिर्फ कानपुर में ही 30 से ज्यादा ट्रेनें लेट हैं.
3 दिन बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग का कहना है कि एक फरवरी से प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे एक से तीन फरवरी के दौरान पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना बनेगी. 24 घंटे की बात करें तो बुलंदशहर सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 8°C रिकॉर्ड किया गया.
लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया- “पिछले सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद बर्फबारी वाले पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही ठंडी और शुष्क उत्तरी-पश्चिमी हवा ठंड बढ़ाएगी. 48 घंटों के दौरान प्रदेश के तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. कई जगहों पर तापमान सामान्य से नीचे चले गया है. आने वाले कुछ दिन ठंड औार बढ़ेगी”
















Leave a Reply