कौशांबी के सिराथू स्टेशन पर मां -बेटी ट्रेन से कटीं: चीथड़े उड़े, 50 मीटर में लोथड़े बिखरे; कानपुर आ रहीं थी

Spread the love

UP के कौशांबी में पति के सामने पत्नी और 6 साल की बेटी रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कट गईं. शवों के टुकड़े-टुकड़े हो गए. 50 मीटर के दायरे में कटे हुए अंग और मांस के लोथड़े बिखरे नजर आए.

RPF और GRP के जवान पॉलिथीन में भरकर शवों के टुकड़े ले गए. मां-बेटी कानपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर मेमो ट्रेन पकड़ने पहुंची थीं. हादसा सिराथू रेलवे स्टेशन पर हुआ.

कानपुर जा रहा था परिवार: गौसपुर नवावा गांव निवासी जाहिद सऊदी में रहते हैं. गांव में उनकी पत्नी बानो (32) और बेटी हमीरा रहती थीं. उन्हें कानपुर में एक निमंत्रण कार्यक्रम में जाना था. वे रविवार सुबह 7 बजे बानो के बेटी के साथ घर से निकलीं. ऑटो से सिराथू स्टेशन पहुंचे. ट्रैक के किनारे से होते हुए प्लेटफॉर्म पर पहुंचीं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि परिवार प्लेटफॉर्म पर मेमो ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा था. सुबह 8:30 बजे ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने का अनाउंसमेंट हुआ. बानो और उसकी बेटी ट्रैक पर उतरकर प्लेटफॉर्म पार करने लगे, तभी कानपुर से प्रयागराज जा रही एक्सप्रेस ट्रेन आ गई. दोनों ट्रेन की चपेट में आ गईं.

हादसे के बाद स्टेशन परिसर में चीख-पुकार मच गई. कुछ देर के लिए रेल यातायात भी प्रभावित हुआ. सूचना पर RPF और GRP पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. सूचना पर पहुंचे परिजन परवेज खान ने बताया- पता नहीं इतनी जल्दी क्यों थी. परवेज ने बताया- एक निमंत्रण कार्यक्रम के लिए कानपुर जा रहा था परिवार.

जीआरपी परिजनों और यात्रियों से पूछताछ कर रही है.

लापरवाही के कारण मां-बेटी की जान गई: GRP GRP का कहना है कि लापरवाही के कारण मां-बेटी की जान गई. यात्रियों से अपील की है कि रेलवे स्टेशन पर केवल निर्धारित ओवरब्रिज और सीढ़ियों का ही इस्तेमाल करें. ट्रैक पार करना जानलेवा साबित हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *