UP के चित्रकूट में कपड़ा कारोबारी के बेटे के अपहरण के बाद हत्या करने वाला बदमाश कल्लू एनकाउंटर में ढेर हो गया है, जबकि उसका साथी इरफान पैर में गोली लगने से घायल हो गया. दोनों बदमाशों ने कारोबारी अशोक केसरवानी के 13 साल के बेटे का गुरुवार शाम 6 बजे घर के बाहर से अपहरण किया.
2 घंटे बाद वॉट्सऐप पर फोन करके 40 लाख की फिरौती की डिमांड की गई, लेकिन कारोबारी अशोक केसरवानी ने फिरौती नहीं दी और पुलिस को सूचना दे दी. पकड़े जाने के डर से दोनों बदमाशों ने कारोबारी के बेटे की हत्या कर दी और भाग गए. पुलिस खोजते हुए घर से करीब 100 मीटर दूर इरफान के घर पहुंची. यहां बक्से में पुलिस को बच्चे की लाश मिली.
शुक्रवार सुबह 7 बजे लोकेशन ट्रेस कर दोनों बदमाशों को घेर लिया गया. पुलिस को देखते ही दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में 70 साल के आरोपी कल्लू को पुलिस ने मार गिराया, जबकि इरफान के पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ बरगढ़ में हुई.
फिलहाल सुबह 4 बजे से ही बच्चे के घरवाले 1000 से ज्यादा लोगों के साथ नेशनल हाईवे जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसकी सूचना पर डीआईजी राजेश कुमार समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है. परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

यह आरोपी बदमाश इरफान है. इसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके पैर में गोली लगी है.
बरगढ़ बाजार में कारोबारी अशोक केसरवानी परिवार के साथ रहते हैं. उनका कहना है कि गुरुवार सुबह बेटा आयुष घर के बाहर खेल रहा था. कुछ देर बाद वह लापता हो गया। हम लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. इसके बाद वॉट्सऐप पर हमें फोन आया, जिसमें कहा गया कि आपके बेटे को किडनैप कर लिया गया है.
उन्होंने बेटे को छोड़ने के लिए फिरौती मांगी। मैं डरकर इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने तलाश शुरू की, लेकिन बेटा नहीं मिला. गुरुवार देर रात राहगीरों ने सड़क किनारे एक बक्सा देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बक्से का ताला तुड़वाया. उसके अंदर आयुष का शव बरामद हुआ.
इसके बाद पुलिस ने जिस वॉट्सऐप नंबर से फोन आया था, उसके बारे में डिटेल निकलवाई. शुक्रवार सुबह ही लोकेशन ट्रेस कर दोनों बदमाशों को घेर लिया गया. एनकाउंटर में दोनों बदमाशों को गोली लग गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां कल्लू की मौत हो गई.













Leave a Reply