रिजवान उददीन,फतेहपुर।
पूरे देश में UGC कानून को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के क्रम में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भी सवर्ण व अधिवक्ता समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया. सैकड़ों की संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों ने शहर के पटेल नगर चौराहे से प्रदर्शन की शुरुआत की, जो कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाप्त हुआ। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने UGC कानून के खिलाफ नारेबाजी की और इसे वापस लेने की मांग की.
कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बीजेपी कार्य समिति सदस्य शिव बहादुर सिंह ने खून से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर UGC कानून का विरोध जताया और सरकार से जल्द से जल्द कानून वापस लेने की मांग की. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने इस कानून को वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. वहीं प्रदर्शन में शामिल समाज के लोगों का कहना था कि यह कानून उनके अधिकारों के खिलाफ है और यदि सरकार ने इसे वापस नहीं लिया तो वे आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे. प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, मौके पर पुलिस बल तैनात रहा.
















Leave a Reply