रिजवान उददीन, फतेहपुर।
UP के फतेहपुर जिले में आज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का गुस्सा सड़कों पर देखने को मिला. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने नहर कॉलोनी से पैदल चलते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में अधिकारियों को ज्ञापन सोपा. उनकी वेतन संबंधी मांग व अन्य विभिन्न मांगे हैं जिनको लेकर वह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
उनका कहना है कि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो सड़कों पर उतरेंगे या मांग 10 सूत्री है और जिसमें की मानदेय राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग भी शामिल है. उनका कहना है कि उनकी मांगे सरकार मानने वाले लगातार सरकार द्वारा दिए गए कार्यों को निपटाते हैं उसके बावजूद भी उन्हें वेतन बहुत कम दिया जाता है. कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपते हुए वहीं से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया.
















Leave a Reply