रिज़वान खान, फतेहपुर।
यूपी के फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में शातिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी किए गए थ्रेसर के पार्ट्स और लोहे का सामान ई-रिक्शा से लादकर बेचने जा रहे थे तभी ग्रामीणों ने पकड़ लिया और प्रमोद कुमार ने अपने समान की पहचान किया जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने दोनों चोरों और ई-रिक्शा चालक को मुर्गा बनाकर लात घूंसों से जमकर मारा पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल वायरल हो रहा है ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों को हिरासत में लेते हुए चोरी का माल बरामद करने साथ ही दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.
एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि थाना चांदपुर अंतर्गत एक गांव में 19/20 की रात प्रमोद कुमार पुत्र रघुनाथ प्रसाद के घर से कुछ थ्रेसर व अन्य लोहे के उपकरण चोरी हुए थे चोर उस सामान को लादकर ई-रिक्शा से जा रहे थे गांव वालों द्वारा थाना चांदपुर में सूचना दी गई इस संबंध में उन अभियुक्तों को थाने में लाकर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा जुर्म कबूल किया गया.
इस संबंध में थाना चांदपुर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों की निशानदेही से दो थ्रेसर सॉफ्ट, एक लोहे की रॉड 21 लोहे की गुझिया व अन्य उपकरण बरामद किए है. दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सुनील है जो अमौली कस्बे के रहने वाले है दोनों को गिरफ्तार करके आज जेल भेजा जा रहा है. आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
Leave a Reply