0 1 min 1 mth
Spread the love

अमेरिका में चुनाव की रात है. 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप भरोसेमंद राज्यों में जीत दर्ज करते नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक, रुझानों में ट्रंप को 287 इलेक्टोरल वोट मिले थे और कमला को 160 वोट. राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत है. ट्रंप और कमला में से कौन राष्ट्रपति बनेगा, यह स्विंग स्टेट्स- जॉर्जिया, एरिजोना, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, नॉर्थ कैरोलिना और नेवादा के नतीजों पर निर्भर करेगा. 

डोनाल्ड ट्रंप ने इंडियाना, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया, टेनेसी, मिसिसिप्पी, अलाबामा, फ्लोरिडा, साउथ कैरोलिना, मोंटाना, ओहायो, मिसूरी, उत्तरी डकोटा, दक्षिणी डकोटा, वायोमिंग, नेब्रास्का, टेक्सास, लुइसियाना और ओकलाहोमा में जीत दर्ज की है. वहीं, हैरिस को वर्मोंट, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, मैसाचुसेट्स, रोड आइलैंड, कनेक्टिकट, डेलावेयर, कोलोराडो, कोलंबिया डिस्ट्रिक्ट, मेरीलैंड और इलिनॉय में जीत हासिल हुई है.

308 इलेक्टोरल वोटों पर ट्रंप को बढ़त

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रुझान तेजी से बदल रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने 308 इलेक्टोरल वोटों पर बढ़त बना ली है. वहीं, डेमोक्रेट उम्मीदवार और वर्तमान उप राष्ट्रपति कमला हैरिस 139 पर आगे चल रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news