भारत-EU में 18 साल बाद ट्रेड डील: टैरिफ में भारी कटौती, लग्जरी कार, प्रीमियम शराब होगी सस्ती

Spread the love

भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच 18 साल की लंबी बातचीत के बाद मंगलवार को फ्री ट्रेड डील (FTA) हो गया है. भारत और यूरोपीय यूनियन के नेताओं ने 16वें भारत-EU समिट के दौरान इसका ऐलान किया.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस समझौते को 2027 में लागू किए जाने की संभावना है. इस डील के बाद भारत में यूरोपीय कारें जैसे कि BMW, मर्सिडीज पर लगने वाले टैक्स को 110% से घटाकर 10% कर दिया जाएगा. इसके अलावा भारत में यूरोप से आने वाली शराब और वाइन पर टैक्स कम हो सकता है. यूरोपीय देशों की शराब पर अभी 150% टैरिफ लगता है. इसे घटाकर 20–30% किया जाएगा. भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जबकि EU दूसरी सबसे बड़ी. दोनों मिलकर वैश्विक GDP का करीब 25% और दुनिया के कुल व्यापार का लगभग एक-तिहाई हिस्सा रखते हैं,

यूरोपीय संघ (EU) की विदेश नीति प्रमुख काजा कलास और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ‘भारत-EU सुरक्षा और रक्षा साझेदारी’ समझौते पर हस्ताक्षर किए.

यूरोपीय यूनियन लीडर ने भारत-EU ट्रेड डील पर खुशी जताई.यूरोपीय यूनियन की विदेश नीति प्रमुख काजा कलास ने फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा- जब दो प्रमुख लोकतांत्रिक देश एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो वह मजबूत डिफेंस सिस्टम बनाते हैं. EU-भारत सुरक्षा और रक्षा साझेदारी समझौते पर साइन करना मेरे लिए गर्व की बात है.

उर्सुला बोलीं- पीएम मोदी, हमने अब तक का सबसे बड़ा समझौता कर दिखायायूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने समझौते पर पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी, हमने कर दिखाया. हमने ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ डिलीवर की है.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह समझौता दो महाशक्तियों की जीत है, जिससे लाखों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *